Political strategist Prashant Kishor announced the plan for his political future on Tuesday. I will visit Bihar for the next 100 days through this campaign which starts with the name 'Baat Bihar Ki'. Bihar wants a strong leader who does not become a hanger to speak of Bihar. He said that this campaign will start from February 20.
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर प्लान का ऐलान कर दिया.. पटना में लंबे प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं बिहार में नई पार्टी बनाने नहीं आया हूं, बल्कि पूरे बिहार में एक कैंपेन चलाऊंगा. 'बात बिहार की' नाम से शुरू होने वाले इस कैंपेन के जरिए अगले 100 दिनों तक मैं बिहार भ्रमण करूंगा. बिहार एक सशक्त नेता चाहता है, जो बिहार की बात कहने के लिए किसी का पिछलग्गू न बने. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी से इस अभियान की शुरूआत होगी.
#BiharElection2020 #PrashantKishor #oneindiahindi